कर्फ्यू के बीच खोले सिर्फ 5 मेडिकल स्टोर, दवाई के लिए लगी मीलों लंबी कतारें

मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान प्रशासन द्वारा चिन्हित पांच मेडिकल स्टोर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के मद्देनजर दुकानों पर दवाएं लेने वालों की आज सुबह से ही मीलों दूर तक लंबी-लंबी कतारें लग गईं।



आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स पर कर्फ्यू और लॉक डाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की निर्देश दिए हैं। इसी के चलते शहर में बीमार और पीड़ितों के लिए दवाएं लेने वालों की डिस्टेंसिंग के पालन में सुबह से ही कर्फ्यू के दौरान मुक्त की गईं पांच मेडिकल स्टोरों पर मीलों दूर तक लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।


बाजार में कर्फ्यू के दौरान बिना कार्य के आने-जाने वालों को रोकने सुबह पुलिस अधीक्षक असित यादव को भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर स्वयं उतरना पड़ा और उन्हें रोकने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।


उल्लेखनीय है कि शहर के एक निवासी ने हाल में दुबई यात्रा की जानकारी दी थी। उसकी प्रशासन ने चेकअप कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हैरानी की बात यह है कि कोरोना के बावजूद उस व्यक्ति ने अपने घर में तेरहवीं का आयोजन किया जिसमें करीब 1500 लोग शामिल हुए थे। प्रशान से शहर में अब 26000 लोगों को क्वारंटाइन किया है। यहां पहला केस शहर के प्रेम नगर वार्ड नंबर -47 के निवीसी में पाया गया था।