खाने की कमी नहीं, जरूरत हो तो करें फोन

डीएम अनिल ढींगरा ने कहा है कि जिले में खाने की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में जरूरतमंद लोगों के लिए खाना तैयार हो रहा है। किसी जरूरतमंद को खाने के पैकेट की आवश्यकता हो तो जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम नंबर-0121-2664016 या 0121-2664633 पर फोन कर सकता है। जिले में किसी भी कम्युनिटी किचेन से खाने के पैकेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके लिए 21 मजिस्ट्रेट की गाड़ी खाने के पैकेट के साथ रन कर रही हैं।



डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि जिले में 18 स्थानों पर कम्युनिटी किचेन, 12 स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं के किचेन से खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। हर दिन 30 से 35 हजार पैकेट खाने के बांटे जा रहे हैं। सोमवार को प्रशासन के 18 किचेन से 10 हजार 547 लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए। वहीं विभिन्न संस्थाओं के किचेन से 23 हजार 400 लोगों को खाने के पैकेट दिए गए। इस तरह सोमवार को जिले में कुल 33 हजार 947 जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। अब पर्याप्त संख्या में खाने के पैकेट तैयार हो रहे हैं। जिले के किसी भी स्थान पर खाने की आवश्यकता हो तो किसी भी व्यक्ति से एक कॉल करा दें तो खाना पहुंच जाएगा। इसके लिए 21 मजिस्ट्रेट काम कर रहे हैं। सबसे बड़ा कम्युनिटी किचेन कैंट बोर्ड के सामुदायिक केंद्र अतिथि बैंकट हॉल में चलाया जा रहा है।